झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झाड़ी में छिपाकर चल रहा था महुआ शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर नष्ट किया जावा महुआ - गिरिडीह में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान

गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. दुर्गा पूजा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गई है.

महुआ शराब का अवैध धंधा का भंडाफोड़

By

Published : Sep 29, 2019, 10:55 PM IST

गिरिडीह: बगोदर में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके साथ दुर्गा पूजा भी शुरू हो गया है. इसे देखते जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी शुरु कर दी है. रविवार को बगोदर थाना पुलिस ने बेको गांव में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया गया.

देखें पूरी खबर

बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महुआ शराब तैयार करने के लिए कई बाल्टी में भरकर उसे झाड़ी में छिपाकर रखा गया था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. हालांकि, घटनास्थल से अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें:-गिरिडीह: सब्जियों की आड़ में हो रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबोचा

अवैध शराब कारोबारी संतोष साव, सचिन साव और पप्पु साव कई महीनों से इस कारोबार को कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी, जिसके कारण उनका कारोबार फल-फूल रहा था. छापेमारी के दौरान बरामद किए गए महुआ को ग्रामीणों के सामने पुलिस ने नष्ट कर दिया. छापेमारी अभियान में बगोदर थाना के एएसआई अजय सिंह के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details