गिरिडीह: बगोदर में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके साथ दुर्गा पूजा भी शुरू हो गया है. इसे देखते जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी शुरु कर दी है. रविवार को बगोदर थाना पुलिस ने बेको गांव में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया गया.
बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महुआ शराब तैयार करने के लिए कई बाल्टी में भरकर उसे झाड़ी में छिपाकर रखा गया था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. हालांकि, घटनास्थल से अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया.