गिरिडीह:सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री पर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की है. मौके से पुलिस ने दो लाख रूपए के अवैध अंग्रेजी शराब सहित अन्य उपकरणों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बड़े ब्रांड का स्टीकर लगाकर बेचते थे अवैध शराब, दो लाख के सामान के साथ दो गिरफ्तार - गिरिडीह पुलिस
गिरिडीह में अवैध अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी बड़े ब्रांड का स्टीकर लगाकर अवैध शराब बेचते थे. पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब के रैपर कॉर्क, बोतल, स्प्रिट और केमिकल जब्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कैलाटांड़ में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सरिया पुलिस के द्वारा कैलाटांड़ गांव में भुनेश्वर यादव और छोटू यादव के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने भुनेश्वर यादव और छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों के घर से विभिन्न ब्रांडों के करीब 800 अंग्रेजी शराब की बोतलें, बड़े गैलन में करीब दो सौ लीटर स्प्रिट समेत कई सामान बरामद किए गए.
एसडीपीओ के मुताबिक मामले में गिरफ्तार भुनेश्वर यादव और छोटू यादव के अलावा मोती साव, आनंद यादव, सूरज ठाकुर समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जबकि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को गिरिडीह जेल भेजा गया. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.