गिरिडीह: जिला पुलिस ने इस बार एक ऐसे साइबर अपराधी को पकड़ा है जिसके पास एक दो नहीं बल्कि कई लाख लोगों का डाटा मिला है. जिन लोगों का डाटा इस शातिर के पास मिला वे लोग देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं. इस डाटा का उपयोग कर यह शातिर खुद और अपने गिरोह के साथियों संग मिलकर लोगों को लिंक भेजता था और फिर ठगी करता था. पकड़ा गया शातिर देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना इलाके के खिजुरियाटांड निवासी पंकज कुमार मंडल (पिता राजामणि मंडल) है.
गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, कंपनियों के संग सांठ-गांठ कर हासिल कर लिए लाखों लोगों के डाटा, एसबीआई का फर्जी वेबसाइट भी बनाया - Jharkhand news
गिरिडीह पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को दबोचा है. जिसके पास एक दो नहीं बल्कि लाखों लोगों का डाटा मिला है. यह ठग इन्हीं डाटा का उपयोग कर लोगों को लिंक भेजकर ठगी करता था. Giridih police arrested cyber thug.
Published : Oct 20, 2023, 9:13 PM IST
ये भी पढ़ें:Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार
ऐसे हुई गिरफ्तारी:इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि गांधी चौक स्थित वी बाजार मॉल कुछ साइबर अपराधियों के पहुंचने खरीदारी करने की सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापा मारा और पंकज को गिरफ्तार किया. पंकज के साथ एक नाबालिग था, जिसे अभिरक्षा में लिया गया. इनके पास तीन मोबाइल और चार सिमकार्ड मिले हैं. जब मोबाइल को खंगाला गया तो एक के बाद लोगों के डाटा और साइबर अपराध से जुड़े रिकॉर्ड मिले.
पूछताछ में दी जानकारी:पकड़े गए आरोपी पंकज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि डाटा उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों से उसने सांठ-गांठ कर लोगों का डाटा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर जुगाड़ किया है. इन डाटा का इस्तेमाल कर के वे लोगों को झांसे में लेने का प्रयास करता है. इस डाटा को पंकज अपने साथियों को भी उपलब्ध करवाता हैं और साइबर ठगी करता है. इतना ही नहीं इसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का फर्जी वेबसाइट भी बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक इस साइबर अपराधी के पास कई राज्य के लाखों लोगों का डाटा है. बताया गया कि पंकज को न्यायिक हिरासत ने केंद्रीय कारा तो अव्यस्क को बाल सुधार गृह भेजा गया है.