गिरीडीहः जिला पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है(Giridih police arrested absconding Naxalite). पकड़े गए नक्सली का नाम संजय यादव है. संजय लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह गांव का निवासी है. उसे भेलवाघाटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस 10 साल से खोज रही थी.
ये भी पढ़ेंःचतरा और गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी और पीएलएफआई के पांच नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली संजय यादव पिछले 10 सालों से फरार था. पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. वह देवरी थाना कांड संख्या 31/12 के तहत देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह पंचायत के सोनरे नदी पर बने पुल में बम लगाने के मामले का नामजद है. घटना 2012 की है. नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी हेडक्वार्टर संजय राणा ने संजय यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बारह वर्षो से फरार चल रहे नक्सली संजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में पुलिस को निशाना बनाने के लिए सोनरे नदी पर बम लगाया गया था. इसकी सूचना पर देवरी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था. अभियान के दौरान पुलिस ने पुलिया के नीचे से 40 किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया था. इस मामले में तत्कालीन एरिया कमांडर चिराग सहित बारह नक्सलियों के विरुद्ध देवरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.