गिरिडीहः आर्थिक अपराध को लेकर गिरिडीह जिला पुलिस लगातार सख्त दिख रही है. साइबर अपराधी हो या माइका के धंधेबाज सभी पर कार्रवाई हो रही. इन सबों के बीच गिरिडीह की पुलिस ने सबसे ज्यादा नुकसान कोयला के अंतरराज्यीय तस्कर को पहुंचाया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिरिडीह की पुलिस ने एक के बाद एक कार्रवाई की है. पिछले चार माह के दौरान कोलकाता - नई दिल्ली नेशनल हाइवे पर जिला की पुलिस ने एक दो नहीं बाल्कि 41 ट्रकों को पकड़ा है. इसी तरह खोरी महुआ अनुमंडल की पुलिस ने तीन ट्रकों को पकड़ा है. जिला की पुलिस ने 100 दिनों में 44 ट्रक को पकड़ा ही इनके साथ 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनकी गिरफ्तारी हुई वे ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग हैं.
एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में डुमरी, बगोदर, निमियाघाट, धनवार और देवरी की पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा. इनमें से 16 ट्रक डुमरी थाना, 13 ट्रक बगोदर तो 12 ट्रक निमियाघाट की पुलिस ने पकड़ा है. जिन ट्रकों को पकड़ा गया है उनमें से लगभग 1400 टन कोयला जब्त किया गया है. जबकि दूसरे स्थान से भी लगभग डेढ़ - दो सौ टन कोयला जब्त किया जा चुका है. जानकार बताते हैं गिरिडीह पुलिस द्वारा हाल में जब्त किए गए कोयला का मंडी मूल्य कम से कम डेढ़ करोड़ है.
कोयला तस्करों का सेफ रोड रहा है जीटी रोडःबताया जाता है कि धनबाद जिले के अलग अलग क्षेत्र में अवैध कोयला लोड करने के बाद ट्रक जीटी रोड से ही गिरिडीह जिले के निमियाघाट, डुमरी और बगोदर के रास्ते ही बिहार के डेहरी ऑन सोन मंडी के साथ साथ बनारस की मंडी लगातार जा रहा था. जिले की कमान संभालने के बाद एसपी दीपक ने पहले कोयला तस्कर के इस रूट को टारगेट किया.
पूरी प्लानिंग के साथ पुलिस ने की कार्रवाईःजीटी रोड से गुजरने वाले कोयला लदे ट्रकों को पकड़ने के लिए कुलगो टोल प्लाजा पर दंडाधिकारी के साथ डुमरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती हुई. इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिला. सुमित कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन सिंह व निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने हरेक वाहन की निगरानी शुरू की. दूसरी तरफ सरिया - बगोदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी एनएच पर एक्टिव हुए.
एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुए पदाधिकारियों ने एक के बाद एक ट्रकों को पकड़ा. इस दौरान पकड़ में आए वाहन के चालक, खलासी, तस्कर ने कोयला तस्करी की पूरी कहानी पुलिस को बताया. बताया कि कैसे धनबाद जिले के विभिन्न इलाके में अवैध कोयला लोड होता है और कैसे फर्जी कागजात के सहारे इसे मंडियों तक भेजा जाता है. इधर बताया जाता है कि गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई का असर जबरदस्त हुआ है. तस्कर गिरिडीह जिला की सीमा में दाखिल ही नहीं होना चाहते हैं.
लगातार हो रही है कार्रवाई:गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्रवाई हो रही है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.