गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत हो गई. शुक्रवार को सुबह में उसकी मौत होने की सूचना परिजनों को मिली, तब उनके होश उड़ गए. गुरुवार रात 11 बजे ही युवक ने वीडियो कॉल से अपने परिजनों से बात की थी. परिजनों को क्या पता था कि सात घंटे बाद उन्हें उसकी मौत की खबर मिलेगी. शुक्रवार सुबह उसकी मौत होने की सूचना परिजनों को मिली. मृतक चेतलाल महतो डुमरी थाना क्षेत्र के मगलुआहर का रहने वाला था. वह मलेशिया के कुआलालंपुर में ट्रांसमिशन कंपनी में काम करता था. उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी परिजनों को नहीं मिली है.
Giridih News: डुमरी के प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत, आखिरी बार वीडियो कॉल पर हुई थी बात - migrant of jharkhand
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के प्रवासी मजदूर की मौत मलेशिया में हो गई. मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई. रात 11 बजे तक युवक ने वीडियो कॉल से अपने परिजनों से बातचीत की थी. सुबह उसकी मौत की सूचना आने पर परिजनों के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें:Giridih News: गर्भवती विवाहिता की कुएं में मिली लाश, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
चार महीने पहले ही गया था मलेशिया:बताया जा रहा है कि वह चार महीने पहले ही मलेशिया गया था. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. युवक शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. परिजनों ने चेतलाल महतो का शव जल्द से जल्द घर भेजने और कंपनी से मुआवजा दिए जाने की मांग की है. परिजनों ने बताया कि रात 11 बजे तक उसने वीडियो कॉल से परिवार के सभी सदस्यों के साथ बात किया था और सोने जाने की बात कहकर कॉल कट किया था. इसके बाद अचानक उसकी मौत कैसे हो गई, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली प्रवासी मजदूर के गांव मगलुआहर पहुंचे और पीड़ित परिजनों की ढांढस बंधाई है.