झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेलर प्रमोद कुमार पर फायरिंग का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की स्पेशल टीम ने सूरत से दबोचा - जेलर प्रमोद कुमार पर फायरिंग

गिरिडीह में जेलर की हत्या की कोशिश का (Giridih Jailer Murder Attempt) दूसरा आरोपी सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है. गुजरात के सूरत में छुपे (Accused arrested from Surat) आरोपी को पुलिस की स्पेशल टीम ने शिकंजे में लिया है.

Giridih Jailer Murder Attempt Accused arrested from Surat
गिरिडीह

By

Published : Sep 5, 2022, 9:26 AM IST

गिरिडीहः गिरिडीह केंद्रीय कारा (Giridih Central Jail) के जेलर की हत्या की साजिश में शामिल दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी मंगेश को गुजरात के सूरत शहर से दबोचने में सफलता (Accused arrested from Surat) पाई है.

इसे भी पढ़ें- जेलर गोलीकांड में जेल गया आशीष, गोली चलाने के लिए अमन से मिली थी मोटी रकम

बीते 18 जुलाई को गिरिडीह केंद्रीय मंडल कारा के जेलर पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के हरसिंगरायडीह में हत्या के इरादे से अपराधियों ने जेलर पर गोली चलाई (Giridih Jailer Murder Attempt) थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इस संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कांड में पहले ही एक आरोपी आशीष कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं दूसरे आरोपी मंजेश मंडल को गुजरात के सूरत स्थित प्रकाश नगर से गिरफ्तार (Murder Attempt Accused arrested) कर लिया गया है. इस प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत अन्य मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

सूरत में छुपा था आरोपीः गिरिडीह एसपी अमित रेणु (Giridih SP Amit Renu) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी मंजेश मंडल पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसके उपर पूर्व से बिजली विभाग के कैंप से पैसे लूटने समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर पर मंजेश मंडल और उसके साथी आशीष कुमार साह ने गोली चलाई थी. मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इस कांड के अनुसंधान में जेल में बंद अन्य बंदियों के नाम सामने आए हैं. जिन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है.

गिरफ्तारी में जुटी थी पुलिस की स्पेशल टीमः जेलर पर हमला के बाद एसपी अमित रेणु मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम को मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय राम लीड कर रहे थे. टीम ने घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ने में जल्द ही सफलता पाई थी, मगर दूसरे आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी मंजेश मंडल के सूरत में छुपे होने की पुख्ता खबर मिलने के बाद इंस्पेक्टर विनय राम के नेतृत्व में टीम सूरत पहुंची. जहा मंजेश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

जेल में बंद अमन साव का नाम आया सामनेः पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर फायरिंग (Firing on Jailer Pramod Kumar) गिरिडीह जेल में बंद अपराधी अमन साव के इशारे पर की गई थी. घटना के बाद अमन साव को गिरिडीह जेल से सिमडेगा जेल शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उसके एक साथी लौकी दास को दुमका जेल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में वर्चस्व और अपना आतंक फैलाने के इरादे से जेलर पर जानलेवा हमला कराया गया था. पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और इस घटना में संलिप्त बंदियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details