झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Double Murder: पैसे को चार गुना करने का लालच देकर फंसाया था दो भाइयों को, पीर बाबा ने रचा था पूरा खेल - Murder of two brothers in Giridih

गिरिडीह में दो भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी पीर बाबा अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. बिहार के जमुई में कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने एसआईटी तो गठित कर ली है लेकिन अब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है. मुख्य आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

Murder case of two brothers in Giridih
गिरिडीह में दो भाइयों का मर्डर केस

By

Published : Jul 27, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 7:50 PM IST

गिरिडीह: तिसरी प्रखंड के पंदनाटांड़ निवासी सगे भाई अंशु और चंदन की हत्या करने और बिहार के खैरा में कंकाल मिलने के बाद से गिरिडीह के साथ-साथ बिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई है. दोनों राज्यों की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है. हालांकि इन आरोपों के बीच बिहार पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है. एसआईटी इस कांड के प्रमुख आरोपी पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल को खोज रही लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी है.

यह भी पढ़ें:सगे भाई हत्या मामले में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

सोने की मूर्ति और नोट की गाड्डियां दिखाकर झांसे में फंसाया था

इस सनसनीखेज मामले की जांच के क्रम के जमुई जिले की पुलिस डीएसपी प्रशांत कुमार, ट्रेनी डीएसपी आदित्य कुमार, एसआई नागेंद्र कुमार और एके आजाद मृतकों के घर पर भी पहुंचे. यहां मृतक चंदन की पत्नी प्रिया देवी और मां अनीता देवी से घटना की जानकारी ली. पुलिस को यह पता चला कि नोट को चार गुना करने का सपना दिखाने वाले पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल से दोनों भाइयों का संपर्क कैसे हुआ था. इस दौरान चंदन की पत्नी प्रिया ने जो बताया वह काफी चौंकाने वाला था.

देखें पूरी खबर

प्रिया ने बताया कि तीन साल पहले उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे लेकर जमुई के सोनो में पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल से मिलने उसके पति गए थे. उस समय सोने की एक मूर्ति दी गई और कहा गया कि इसे बंद बर्तन में रखें. यहां पीर बाबा के भाई दिवाकर मंडल भी मौजूद थे. इस दौरान ही दोनों ने कहा कि वह चंद दिनों में पैसा को चार गुना कर देगा. यहीं पर पीर बाबा उसके पति को एक कमरे में ले गए. कमरे के अंदर एक बिस्तर पर दो हजार की गड्डियां बिछाकर रखी हुई थी. यही सब दिखाकर उसके पति और देवर को पीर बाबा ने अपने चंगुल में फंसी लिया था.

क्या है पूरा मामला ?

गिरिडीह से कुछ दिनों पहले दो भाई अचानक लापता हो गए थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. पिछले दिनों बिहार के जमुई जिले से दो नर कंकाल बरामद किया गया था. मौके से एक बाइक भी बरामद किया गया था जो दोनों भाइयों का था. जांच के बाद यह पता चला कि नर कंकाल दोनों भाइयों का ही था.

पति और देवर कहते थे-कुछ बताया तो मौत हो जाएगी

प्रिया के मुताबिक पीर बाबा उसके पति और देवर से अक्सर पैसे ले जाता था. पीर बाबा अपने दो साथियों के साथ मुबई स्थित घर भी आया था और वहां से भी रुपए लेकर गया था. वह जब अपने पति और देवर से इसके बारे में पूछती तो यही कहा जाता के इसकी जानकारी देने पर मौत हो जाएगी. मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद जमुई डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

उग्र आंदोलन की तैयारी में भाकपा माले

दूसरी, तरफ कांड के उद्भेदन को लेकर भाकपा माले लगातार पुलिस पर दबाव बना रही है. पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने इसको लेकर इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी से भी मुलाकात की है और कहा कि अंशु और चंदन के मामले में पुलिस जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की तो एक सप्ताह बाद माले उग्र आंदोलन करेगी. पूर्व विधायक ने कहा कि मृतक के परिजनों को धमकी भी दी जा रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए, साथ ही इस कांड में जो भी लोग शामिल हैं उनके नामों का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. पूर्व विधायक ने अपने पेंशन से पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दी है.

बाबूलाल मरांडी का फूंका पुतला

हत्याकांड को लेकर भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. वहीं, इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी से सवाल करते हुए बाबूलाल का पुतला भी फूंका. माले का आरोप है मामला गंभीर होने के बाद भी बाबूलाल चुप्पी साधे हुए हैं.

Last Updated : Jul 28, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details