झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह जिला प्रशासन ने बीजेपी का लाउडस्पीकर बंद कराया, कोर्ट के समीप दे रहे थे धरना

गिरिडीह जिला प्रशासन (Giridih District Administration) ने धरना स्थल पर बीजेपी का लाउडस्पीकर (BJP loudspeaker) बंद करवा दिया. भाजपाई विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर थे. प्रशासन ने आगे नियमाकुल कार्यवाई की बात कही है.

BJP loudspeaker
BJP loudspeaker

By

Published : Nov 24, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:38 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह जिला प्रशासन (Giridih District Administration) ने बीजेपी का लाउडस्पीकर (BJP loudspeaker) बंद कराया दिया. शहर के अम्बेडकर चौक के समीप धरना पर बैठे बीजेपी का लाउडस्पीकर जिला प्रशासन ने बंद करा दिया. इस मामले में आगे नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है. बताया जाता है कि बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा एकदिवसीय धरना दिया जा रहा था. धरनास्थल कोर्ट से सटे हुए अम्बेडकर चौक के समीप था. यहीं पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बैठे थे.

ये भी पढ़ें-OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी का धरना, हेमंत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

यहां लाउडस्पीकर लगाया गया था और भाषण दिया जा रहा था. तभी एसडीएम विशालदीप खलखो, दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पहुंचे. अधिकारियों ने लाउडस्पीकर बंद करने को कहा. काफी देर तक भाजपा नेताओं संग बातचीत हुई जिसके बाद लाउडस्पीकर बंद किया गया. एसडीएम विशालदीप खलखो ने कहा कि कोर्ट परिसर के बगल में साइलेंट जोन घोषित है. बुधवार को यह जानकारी मिली कि अम्बेडकर चौक के पास लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है जिसके बाद वे पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों से अनुरोध किया गया जिसके बाद लाउडस्पीकर बंद कर दिया गया. कहा कि आगे इस मामले में सभी बिंदू को देखते हुए कदम उठाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
ओबीसी आरक्षण पर गया ज्ञापन

दूसरी तरफ धरना के बाद एक ज्ञापन भी अधिकारी को सौंपा गया. भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है उसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी ओबीसी को आरक्षण दे. इसे लेकर ही धरना प्रदर्शन किया गया था.

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details