झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलवामा में सीआरपीएफ जवान शहीद, गिरिडीह के रहने वाले थे अजय - ईटीवी भारत न्यूज

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गिरिडीह का एक जवान शहीद हो गये हैं. गोली लगने से उनकी मौत हुई है. ये घटना शनिवार सुबह की है.

Giridih soldier martyred in terrorist encounter at Pulwama
कोलार्ज इमेज

By

Published : Aug 12, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 2:22 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ड्यूटी में तैनात एक जवान शहीद हो गये हैं. सीआरपीएफ जवान की मौत गोली लगने से हुई है. शहीद जवान अजय कुमार देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाला थे.

इसे भी पढ़ें- Police Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह पुलवामा के अवंतिपुरा के पास अजय तैनात थे. यहीं पर उसे गोली लगी और वह शहीद हो गये. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में अजय कुमार राय ने सीआरपीएफ में योगदान दिया था. अभी हाल में वे एफ/112 बटालियन में थे. उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में दी गई थी. शनिवार की सुबह वे ड्यूटी में थे. यहां मोर्चा पर संतरी की ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच लगभग 2 बजे में गोली चली. इसी बीच अजय को गोली लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना सीआरपीएफ द्वारा शहीद के परिजनों को दी गई है. सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. अजय का परिवार गिरिडीह के पटेल नगर में किराए के मकान में रहता है. यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शहीद के पैतृक गांव में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय व पत्नी स्वाति लगातार रो रही हैं. परिजनों ने बताया कि अजय देश की सेवा के लिए समर्पित था और आज सुबह उन्हें बताया गया कि आतंकियों ने गोली चलायी है जो अजय को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई.

शनिवार को घर आने वाला था अजयः इधर बताया जाता है कि शनिवार को अजय हवाई मार्ग से गिरिडीह अपने घर आने वाले थे. अजय का हवाई टिकट भी बुक हो चुका था. शुक्रवार की रात को उसने अपनी पत्नी से भी बात की थी और यह बताया था कि वह आज घर आएंगे.

Last Updated : Aug 12, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details