झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: सफेद पाउडर से पहले बर्तन को चमकाया, फिर सोने के जेवर ऐसे ले उड़े ठग - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह में जेवरात को साफ करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार ठगों ने एक जेठानी देवरानी को निशाना बनाया है. ये महिलाएं ठगों के चंगुल में फंस कर लगभग तीन लाख के जेवरात से हाथ धो बैठी हैं. अब दोनों ने नगर थाना से इसकी शिकायत की है.

Fraud in name of cleaning jewelry
आरोपियों की तस्वीर

By

Published : Feb 26, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:36 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: नगर थाना इलाके के एक घर से ठगी हुई है. ठगों ने सफाई के बहाने जेवरात पर हाथ साफ किया है. पूरा मामला मेट्रोस गली का है. भुक्तभोगी इसी मुहल्ले की निवासी अंजू वर्मा और सुनीता वर्मा हैं. दोनों आपस में देवरानी और जेठानी हैं. इस घटना को लेकर दोनों महिलाओं ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है जिसमें ठगों का चेहरा दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Cyber Crime: रांची में साइबर ठग गिरोह का खुलासा, लकी ड्रॉ और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी

घटना के संबंध में सुनीता वर्मा ने बताया कि 25 फरवरी शनिवार को उसके घर पर दो युवक आये. दोनों ने कहा कि वे प्रोडक्ट बेचते हैं. प्रोडक्ट पाउडर है, जिससे बर्तन समेत अन्य सामान की सफाई की जाती है. इसके बाद दोनों घर के अंदर आ गए और पीतल, कांसे के बर्तन मंगवाए. इन बर्तनों पर पाउडर लगाकर उसकी सफाई की जिसके बाद बर्तन चमकने लगा. इसके बाद उन्होंने चांदी के बर्तन, पायल और बिछिया मांगा. इसकी भी सफाई कर वापस कर दिया साथ ही साथ कहा कि सोने के जेवरात भी हैं तो उसे भी दे दीजिये साफ जो जाएगा. यह सुनकर उसने अपने और अपनी देवरानी के जेवर उन्हें दे दिए.

दोनों ने जेवर पर पाउडर लगा दिया और साफ करने लगे. थोड़ी देर बाद पावडर हाथ में दिया और कहा कि इसी में जेवर है. इतना कहने के बाद दोनों फरार हो गए. दोनों के घर से निकलने के बाद उन्हें अहससा हुए कि वे लोग ठगे गए हैं. दोनों बाहर निकलीं लेकिन तब तक दोनों ठग बाइक पर बैठकर फरार हो चुके थे. उनके द्वारा शोर भी मचाया गया लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये. बाद में इसकी लिखित सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई.

इधर शिकायत के बाद नगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बरगंडा मेट्रोस गली और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. फुटेज में दोनों ठगों की तस्वीर सामने आयी है. दोनों बाइक से जाते दिखे हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों जल्द ही पकड़े जाएगे. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने अंजान लोगों को घर के अंदर इंट्री नहीं देने की नसीहत दी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे कई मामले आते हैं जिसमें जेवरात की सफाई के नाम पर ठगी होती है ऐसे ठगों से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है.

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details