गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बीस माइल के पास शनिवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दंपती सहित चार लोग शामिल हैं. सभी बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत - गिरिडीह न्यूज
12:59 April 10
सड़क दुर्घटना में चार की मौत
ये भी पढ़ें-गैस टैंकर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया NH जाम
पूरा मामला
कुदर गांव से कार पर सवार होकर सभी लोग बगोदर की ओर आ रहे थे. इस बीच जीटी रोड 20 माइल के पास कार का टायर फट गया. इससे अनियंत्रित होकर कार जीटी रोड के पास खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कार पर सवार आसमीन खातून, शेख आजम, अमीर शेख और हसनैन शेख की मौत हो गई जबकि मामून राजा घायल हो गया. इसमें आसमीन खातुन और शेख आजम पति-पत्नी है. जबकि मामून राजा कार चालक है जो घायल हैं.
बगोदर सीएचसी में घायल के प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने घटना को दुखद बताया.