गिरिडीहः सैलून संचालक शंकर ठाकुर की हत्या काफी योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक संगठित गिरोह को सुपारी दी गई. सुपारी लेने के बाद अपराधियों ने शंकर को उसके घर के पास से ही अगवा किया और हत्या कर शव फेंक दिया. इस मामले में जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते एसडीपीओ अनिल सिंह ये भी पढ़ें-गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती
पकड़े गए आरोपियों में बेंगाबाद थाना इलाके के सिजुआ गांव निवासी संजय कोल, नारायण कोल, रामदेव कोल और मुफस्सिल थाना इलाके के बेरदोंगा निवासी फूलचंद कोल शामिल हैं. इन सभी के पास से हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया गया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने दी.
पुरानी रंजिश में हुई हत्या
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया गया है. बताया गया कि रंजिश में ही शंकर की हत्या की प्लानिंग उसके पास के व्यक्ति ने ही की और हत्या के लिए सुपारी भी दी थी. पुलिस अधिकारियों ने मुख्य साजिशकर्ता का खुलासा करने से इंकार किया है. कहा कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामला
बता दें कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर निवासी सैलून संचालक शंकर ठाकुर की हत्या 15-16 मार्च को कर दी गयी थी. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई जीतन हजाम की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें मृतक की पत्नी सुनीता देवी और उसके दूसरे पति वीरेंद्र ठाकुर को आरोपी बनाया है. घटना को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की गई और दर्जनाधिक लोगों से पूछताछ भी की. इसी क्रम में एसडीपीओ व थाना प्रभारी के नेतृत्व में अनि पिंटू कुमार, नागेंद्र कुमार, सअनि संजय कुमार, राकेश रौशन की टीम ने इस चारों को पकड़ते हुए मामले का खुलासा किया.