झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गड़बड़ी करनेवाले के ऊपर CBI-ED, लूटने वाले जायेंगे लाल घर: बाबूलाल मरांडी - Jharkhand News

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला है (Babulal Marandi attacked Jharkhand Government). उन्होंने साफ कहा कि जो लोग चोरी किये हैं, उन्हें तो लाल घर जाना ही होगा. बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन पर कई सवाल खड़े किए हैं और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश पर सीधा जवाब दिया.

Babulal Marandi attacked Jharkhand government
Babulal Marandi attacked Jharkhand government

By

Published : Oct 15, 2022, 6:56 PM IST

गिरिडीह:झारखंड के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश के सवाल पर सीधा जवाब दिया है (Babulal Marandi attacked Jharkhand Government). उन्होंने कहा कि जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं या कर के बैठ गए हैं. उनके ऊपर सीबीआई और ईडी तो जांच करेगी ही. जो लोग पाक साफ हैं, उन्हें किस बात का डर. उन्होंने कहा कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तो विपक्ष में हैं, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें:सीएम हेमंत ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- अगर मैं मुजरिम हूं तो सजा सुना दी जाए

कांग्रेस सरकार में शिबू सोरेन गए थे जेल: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव सरकार को बचाने के दौरान रिश्वत कांड हुआ था. इस कांड में जेएमएम नेता शिबू सोरेन को तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. उस वक्त तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और पीएम के अंडर ही सीबीआई थी तो शिबू कैसे जेल गए. लालू यादव शक्तिशाली नेता थे, उन्होंने ने ही मिलजुल कर देवेगोड़ा को पीएम बनाया था. लालू को जेल जाना पड़ा. मनमोहन सिंह के शासनकाल में कोलगेट, 2 जी घोटाला हुआ. उस वक्त मंत्रियों को त्यागपत्र देकर जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं. जो चोरी कर रहे हैं, उन्हें लाल घर जाना ही पड़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी


जमीन की लूट, 107 में तीन माह की जेल: बाबूलाल ने कहा कि राज्य में बालू, कोयला के साथ साथ जमीन की लूट मची हुई है. गिरिडीह शहर में तो लोगों को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने का प्रयास हो रहा है. बाउंड्री भी ऐसे ही हो रही है. यहां 107 जैसे धारा में लोगों को तीन तीन माह तक जेल में रहना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details