गिरिडीह: जिले में लगातार हो रही बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इसी क्रम में धनवार विधायक राजकुमार यादव ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. रविवार को 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
लगातार हो रही बारिश से कई हिस्से में बाढ़ जैसा हालात, विधायक ने लिया क्षेत्र का जायजा
गिरिडीह में बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिले में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. लगातार 5 दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी के कई घर पानी में समा गए हैं.
बारिश से कई हिस्से में बाढ़ जैसा हालात
इसे भी पढ़ें:-गिरिडीह में भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 10 गांवों का संपर्क
बारिश के कारण गरजासारण के गुड्डू पंडित और लालबाजार के वासुदेव राणा का मिट्टी से बना घर पूरी ढह गया. दोनों बेघर परिवार अपने पड़ोसियों के घर शरण लिए हुए है.