झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरीडीह में बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, पांच घंटे जीटी रोड पर लगी जाम - हेसला से औंरा तक जीटी रोड में वाहनों की लंबी कतार

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बीच में एक ट्रक खराब हो गया, जिससे घंटों जाम लगी रही. इस दौरान सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाया.

Five hours jammed on GT road in giridih
रोड जाम

By

Published : Oct 19, 2020, 5:22 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला के पास जीटी रोड पर बीच रोड में एक ट्रक खराब हो जाने से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाया. जाम के कारण एक तरफ हेसला से बगोदरडीह तो दूसरी तरफ हेसला से औंरा तक जीटी रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस दौरान छोटी-छोटी वाहनें जीटी रोड के बगल स्थित नहर से होकर गुजर रही थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- शनिवार के दिन केली बंगला में पसरा रहा सन्नाटा, हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे गिरिडीह राजद के नेता अनिल

नहर होकर वाहनों के गुजरने का फायदा ग्रामीणों ने भी खूब उठाया. ग्रामीणों की ओर से वाहन चालकों को यह हवाला दिया जा रहा था कि वाहनों के आवागमन से नहर का रोड खराब हो जाएगा. नहर के गड्ढे में मिट्टी भरकर ग्रामीणों ने आवागमन करने वाले वाहनों से मनमाना पैसे भी वसूले. बताया जाता है कि हेसला में सोमवार को एक ट्रक खराब हो गया था. बीच रोड पर ट्रक के खराब होने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. इसके कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details