झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगैर अनुमति होर्डिंग लगाना पड़ा महंगा, AJSU प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज - jharkhand news

गिरिडीह में बिना अनुमति शहर के विभिन्न इलाके में होर्डिंग लगाना आजसू प्रत्याशी को महंगा पड़ा. इस मामले को लेकर नगर थाना में आजसू प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.

आजसू प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 19, 2019, 12:46 PM IST

गिरिडीह: बगैर अनुमति शहर के विभिन्न इलाके में होर्डिंग लगाना गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी को महंगा पड़ा है. इस मामले को लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जानकारी देते रविन्द्र कुमार सिन्हा, सीओ, गिरिडीह सदर

ये भी पढ़ें- झारखंड के पहले चरण के चुनाव में CRPF जवानों की तैनाती, 114 कंपनियों रखेगी पैनी नजर

प्राथमिकी में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव और नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी पर की गई है. एफआईआर अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा के लिखित शिकायत पर नगर थाना में दर्ज हुई है.

सीओ रविन्द्र ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करवाई गई और बाद में होर्डिंग को उतरवाकर जब्त किया गया. इस मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details