झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः आपसी विवाद में मारपीट, फायरिंग का आरोप

गिरिडीह में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

fight in mutual dispute
आपसी विवाद में मारपीट

By

Published : Feb 11, 2021, 11:03 PM IST

गिरिडीहः गुरुवार की रात को आपसी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. वहीं बात बढ़ी तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस बीच लोगों का जुटान हुआ, जिसके बाद मामले की सूचना एसपी को मिली. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर महतोडीह पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची. यहां भीड़ ने बताया कि फायरिंग हुई है, जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो खोखा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः-गिरिडीहः भाकपा माले का चेतावनी मार्च, दो हत्याकांडों के उद्भेदन की मांग

घटना की जानकारी के लिए पुलिस ने पूछताछ के लिए सलीम नाम के युवक को थाने ले आई. वहीं सलीम से एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने पूछताछ की है. इस दौरान सलीम ने कहा कि मारपीट हुई है, लेकिन गोली चलाने का आरोप गलत है. साथ ही कहा कि फंसाने के लिए ही कुछ लोगों ने पुराना खोखा रखा है. इस मामले पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है, जो खोखा मिला है वह पुराना लग रहा है. वैसे पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details