झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में लड़की से छेड़खानी के बाद भिड़े दो पक्ष, एफआईआर दर्ज - fight between two group in giridih

गिरिडीह में छेड़खानी की घटना घटी है. इसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करवाई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया मामले की तहकीकात की जा रही है.

fight between two group in giridih
गिरिडीह में लड़की से छेड़खानी के बाद भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jun 21, 2020, 5:22 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना घटी है. यहां पर एक बाइक सवार तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा है. घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया. बाद में आरोपी को छुड़ाने लगभग 100 लोगों की भीड़ पहुंची और इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया मामले की तहकीकात की जा रही है. छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को डांडीडीह के लोगों ने पुलिस को सौंपा है. छेड़खानी और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने को लेकर लड़की की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. लड़की ने प्राथमिकी में कहा है कि वह अपनी सहेली के साथ ट्यूशन पढ़कर घर जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक से पीछा करते हुए तीन युवक आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. तभी अपने घर के पास चाचा को आवाज दी तो तीनों युवक वहां से भागने लगे.

ये भी पढ़ें: रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी योग दिवस की शुभकामनाएं, की स्वस्थ रहने की अपील

भागने के क्रम में शाहनवाज नामक युवक को पकड़ा गया. लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने भागने वालों का नाम रियाज और आलम बताया. इसी बीच पकड़े गए युवक को छुड़ाने 16 नंबर चुंजका के सदाब उर्फ छोटू मास्टर 100 लोगों की भीड़ लेकर आया और लोगों के साथ मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष के मो़. शादाब उर्फ छोटू मास्टर ने डांडीडीह के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा है कि छेड़खानी के मामले में लोगों को समझाने और सुलह कराने को लेकर थाना और मुखिया को सूचना देकर वह गया था. वहां प्रदीप गुप्ता से बातचीत करने के क्रम में गुड्डू मोदी और विक्की ने जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट का आरोप इन दोनों के अलावा पप्पू मोदी, गोलू, कन्हैया, सूरज, आशीष के अलावा एक दर्जन से अधिक अज्ञात पर है. प्राथमिकी में बीच बचाव करने पहुंचे अख्तर के साथ मारपीट करने और उनकी बाइक छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details