झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 200 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद

By

Published : Jul 29, 2020, 2:49 PM IST

गिरिडीह के डुमरी थाना के ककुरियाडीह गांव से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री से 200 लीटर नकली शराब, स्प्रिट के साथ शराब बनाने के कई समानों को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में चार धंधेबाजों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है.

Fake foreign liquor factory revealed in giridih
Fake foreign liquor factory revealed in giridih

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत अंतर्गत ककुरियाडीह में मंगलवार को डुमरी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान कच्चा स्प्रिट, शराब बनाने का उपकरण, खाली ड्रम बरामद किया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड क्षेत्र के ककुरियाडीह में भारी पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस इंसपेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास और पुलिस बल की ओर से ककुरियाडीह स्थित सहदेव मंडल के घर पर छापा मारा गया. छापेमारी में पुलिस को वहां से 2 सौ लीटर कच्चा स्प्रिट, एक दर्जन खाली जार, शराब बनाने का उपकरण सहित अन्य सामान मिला है. पुलिस बरामद सामानों को जब्त कर थाना ले गई.

इसे भी पढ़ें- पीएम की प्रशंसा से बिशुनपुर की महिलाओं में खुशी की लहर, कहा- अब दोगुने उत्साह से करेंगे लेमन ग्रास की खेती

पुलिस ने इस अवैध शराब के चार धंधेबाजों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में सहदेव मंडल, निरंजन सिंह, मधुसुदन सिंह और प्रमोद पंडित को नामजद आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है. इसके साथ ही नकली शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details