गिरिडीह: दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्नाभाई को गिरिडीह जिला प्रशासन ने पकड़ा है. पकड़े गए युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताया जाता है कि 15 वीं वित्त आयोग के तहत अनुबंध के आधार ओर लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर की बहाली होनी है. इसके लिए लिखित परीक्षा लिया गया है.
गिरिडीह में मुन्नाभाई धराया, दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को जिला प्रशासन ने पकड़ा है. पकड़े गए युवक को गिरिडीह नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. युवक अनुबंधित लेखपाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा में दूसरे की जगह टाइपिंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की परीक्षा में पहुंचे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार
बुधवार को परीक्षा के दूसरे दिन के तीसरे बैच के अभ्यर्थियों से समाहरणालय सभा कक्ष में टाइपिंग टेस्ट ली जा रही थी. तभी एक अभ्यर्थी सुधीर चौधरी (पिता दुखन चौधरी, ग्राम शाख, प्रखण्ड गावां) की गतिविधि पर शक हुआ. परीक्षकों ने जांच शुरू की तो यह पता चला कि सुधीर के नाम पर दूसरा युवक टाइपिंग टेस्ट दे रहा है. पकड़े गए युवक से जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने पूछताछ की तो युवक ने यह स्वीकार किया कि वह सुधीर चौधरी नहीं है. सुधीर की जगह वह टाइपिंग टेस्ट दे रहा है.