झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दंगा भड़काने वाले 11 युवक भेजे गए जेल, डीजे को लेकर हुआ था विवाद - Saraswati Pooja

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो गांव में शनिवार को सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे को लेकर पुलिस और कुछ युवकों में विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसके बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.

eleven youth incited riot during idol immersion procession in giridih
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Feb 2, 2020, 8:43 PM IST

गिरिडीह:बसंत पंचमी के मौके पर राज्य के कई जगहों में सरस्वती पूजा का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया. लेकिन शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डुमरी के कुलगो गांव में विवाद हो गया. इस दौरान पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामाला

शनिवार शाम डुमरी थाना के कुलगो गांव में कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जा रहे थे. इस दौरान वे लोग तेज आवाज में भड़काऊ गाना बजा कर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने ऐसा करने से मना किया तो वे आक्रोशित हो गए और विवाद बढ़ाने लगे. साथ ही पुलिस वालों से गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद पहले तो कहा-सुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इस दौरान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जवानों को मौके पर बुलाया और 16 लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी मंगलवार को संभालेंगी पदभार, आंगनबाड़ी केंद्रो को दुरूस्त करना होगी प्राथमिकता

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि मूर्ति विसर्जन में कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिसमें से 5 नाबालिग को पूछताछ के बाद बाॉड भराकर छोड़ दिया गया. वहीं, बाकी के 11 लोगों को रविवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए प्रमोद कुमार, विशाल रजक, राजन सिंह, करण कुमार पंडित, विशाल कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार पंडित, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, सत्यम पांडेय, श्रवण कुमार के खिलाफ धारा 147/ 149/ 153/323/324/341/353/504 और 506ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार लोगों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details