गिरिडीह:बगोदर इलाके में जंगली हाथियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. लगातार दूसरे दिन हाथियों ने मुंडेरा पंचायत के गम्हरिया में उत्पात मचाते हुए एक घर के साथ दुकान को ढाह दिया है. इसके साथ ही खेतों में तैयार मक्के की फसल को कुचलकर बर्बाद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:Elephant Died in Ranchi: बिजली के करंट से हाथी की मौत, ग्रामीणों द्वारा पूजा-पाठ के बाद वन विभाग ने दफनाया
गिरिडीह के बगोदर इलाके में जंगली हाथियों का तांडव जारी है. लगातार दूसरे दिन हाथियों के द्वारा एक घर के साथ एक दुकान को भी ढाह दिया गया है. इतना ही नहीं खेतों में तैयार मक्के की फसल को कुचलकर बर्बाद कर दिया है. जिस वजह से ग्रामीणों और किसानों में मायूसी छाई हुई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम ढलने के बाद हाथियों का झुंड गांव में घुस गया. जिसकी वजह से ग्रामीण अलर्ट पर थे नहीं तो तबाही और भी मच सकती थी. आपको बता दें कि एक दिन पहले सोमवार की रात में हाथियों ने बगोदर के सियाटांड में भी तबाही मचाई थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची हुई थी. काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से खदेड़ा जा सका था.
इस घटना को लेकर मुंडरो के मुखिया बंधन महतो ने बताया कि हाथियों ने वीरेंद्र कुमार की दुकान और घर को ढाह दिया है. इसमें पीड़ित परिवार का तीन लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं कई एकड़ में लगे मक्के की फसलों को भी रौंद दिया गया है. हाथियों को भगाने के लिए रात भर ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम भी मुस्तैद रही. अगली सुबह 5 बजे हाथियों को भगाया गया.