गिरिडीहः जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत खुद्दीसार व गुलीडांडी के समीप एक हाथी की मौत हो गयी है. घटना शनिवार की देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर की तरफ से एक हाथी आया और मैदान में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
हाथी के जमीन पर गिरने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की सूचना पर वन विभाग के पदाधिकारी राजीव रंजन के अलावा वनकर्मी पहुंचे और पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के साथ साथ पदाधिकारी से भी घटना की जानकारी ली.
चिंघाड़ने के बाद गिरा जमीन पर
इस मामले में स्थानीय नंदलाल शर्मा ने बताया कि हाथियों का झुंड आये दिन इस इलाके में आता है. हाथियों के आने के बाद लोग भयभीत हो जाते हैं. शनिवार की शाम को भी नारायणपुर की तरफ से एक हाथी आया और चिंघाड़ने लगा.
इसके बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान पहुंचा और गिर गया. लोग पहुंचे तो देखा कि हाथी सांस नहीं ले पा रहा है. बाद में वन विभाग को खबर दी गयी. सूचना पर पदाधिकारी भी पहुंचे.
यंत्र में फंसने से मौत की संभावना
इस मामले में एसीएफ राजीव रंजन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मृत हाथी वयस्क था और कुछ महीने पूर्व अपने झुंड से बिछड़कर इलाके में विचरण कर रहा था.
यह भी पढ़ेंःतमिलनाडु : ग्रामीणों ने बनाया चमगादड़ों के लिए अभयारण्य
इस दौरान सरिया-गिरिडीह-धनबाद के इलाके में भी घूम रहा था. कुछ दिनों पूर्व धनबाद चला गया और वहां से लौटने के क्रम में हाथी सुअर पकड़ने के यंत्र में फंस गया. इसी यंत्र में फंसने के कारण हाथी की सूंड में काफी चोट आ गई और संभवता उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अब पशु चिकित्सक आएंगे और पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.