गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत स्थित छप्परटांड़ गांव में शनिवार को जमीन में रखे लकड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. घायलों में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
गिरिडीह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, जमीन पर गिरे पेड़ के लिए हुआ विवाद - गिरिडीह में मारपीट
गिरिडीह के दो पक्षों के बीच मारपीट में करीबन 18 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह मारपीट जमीन पर गिरे पेड़ को लेकर हुए विवाद में हुआ. इस मामले को लेकर अब तक किसी पक्ष की ओर से थाना में शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
और पढ़ें- सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में एक जमीन पर गिरे हुए पेड़ की लकड़ी काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट होने लगा. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी, डंडे से हमला कर दिया. इस मारपीट में एक पक्ष के मोहनलाल महतो, विश्वनाथ महतो, केशु महतो, बालदेव महतो, महेश महतो, भागीरथ महतो, डेगलाल महतो, नरेश महतो और देवनारायण महतो 21 वर्ष शामिल थे. वहीं, दूसरे पक्ष से गिरधारी महतो, सुरेश महतो, संजय महतो, राजीव महतो, मनोज महतो, महादेव महतो, नरेश प्रसाद महतो और राजेंद्र कुमार महतो घायल हो गए. घायलों में से मोहनलाल महतो और सुरेश महतो को धनबाद रेफर कर दिया गया है. अब तक दोनों पक्षों की ओर से थाना में शिकायत नहीं की गयी है.