गिरिडीहः डुमरी पुलिस ने एक ट्रैक्टर की चोरी किये जाने के चंद घंटे बाद ही उसकी बरामदगी कर ली है. ट्रैक्टर को टपाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनमें फूफा और भतीजा शामिल हैं. गिरफ्तार भतीजा स्नातक का छात्र भी है जो हजारीबाग में पढ़ाई करता है. गिरफ्तार आरोपियों में पीरटांड़ थाना इलाके के डुमरियाखालार निवासी करुण यादव (फूफा) व मुफ्फसिल थाना इलाके के बजटो निवासी नीतीश यादव (भतीजा) शामिल है.
इसे भी पढ़ें- बगैर नंबर के दौड़ रहा है बालू ढोने वाला ट्रैक्टर, हादसे के बाद ढूंढना मुश्किल, कब होगी कार्रवाई?
ऐसे हुई गिरफ्तारीः 6 जून को डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा से ब्लू नंबर की स्वराज ट्रैक्टर की चोरी हो गई. इसे लेकर डुमरी थाना कांड संख्या 73/2023 दर्ज किया गया. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह की अगुवाई में छानबीन शुरू की गई और 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को बरामद किया गया. साथ ही साथ करुण यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया. जबकि ट्रैक्टर का स्कॉट कर रहे एक बाइक को भी बरामद किया गया. दूसरे दिन इस कांड के साजिशकर्ता बजटो निवासी नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने की है.
पैसे की कमी हुई तो ट्रैक्टर को ही टपा डालाः गिरफ्तार नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है. इधर पैसे की तंगी हो गई है. पैसे की तंगी को दूर करने के लिए ही उसने फूफा के साथ मिलकर ट्रैक्टर की चोरी की. बताया कि वह ट्रैक्टर को बिहार के नवादा ले जाता और वहीं पर खपा देता.
नंबर नहीं रहना बना परेशानी का सबबः बगैर नंबर अंकित किये गिरिडीह में ट्रैक्टर का परिवहन किया जा रहा है. इससे होनी वाली परेशानी की खबर ईटीवी भारत ने प्रसारित किया है. इस खबर में यह बतलाया गया कि बगैर नंबर के वाहन का परिचालन होता है और अगर कोई हादसा हो जाता है तो किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. डुमरी से चोरी गई ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं रहने के कारण इस कांड के उद्भेदन में पुलिस के साथ साथ वाहन के मालिक को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस पदाधिकारी बताते हैं कि वाहन की चोरी होने के बाद मालिक ने बताया कि उन्होंने अपने ट्रैक्टर पर वाहन निबंधित संख्या अंकित नहीं है. यह सुनकर पुलिस परेशान हो गई बाद में वाहन के मालिक, ड्राइवर को साथ में लेकर वाहन को ढूंढना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज, मानवीय सूचना व काफी मशक्कत के बाद वाहन को ढूंढा जा सका.