गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव की प्रक्रिया के दौरान एनडीए को तगड़ा झटका लगा है. यह झटका आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ऊर्फ छोटू ने दिया है. बैजनाथ इस सीट पर खड़े हो गए हैं. उन्होंने इस सीट के लिए नाम नामांकन पर्चा दाखिल किया है. यह पर्चा सूर्यसिंह बेसरा की पार्टी झारखण्ड खतियानी पार्टी की टिकट पर दाखिल किया है.
Dumri By-Election: एनडीए में बगावत, मैदान में आजसू केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, ठोंक रखी है ताल
एनडीए में बगावत हो गई है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए आजसू के केंद्रीय सचिव ने नामांकन कर दिया है. नामांकन झारखंड खतियानी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर किया है.
ये भी पढ़ें-Dumri By-Election: बेबी देवी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की सभा, कहा- भाजपा-आजसू का काम सिर्फ फूट डालो और राज करो
क्या कहा बैजनाथ ने:पर्चा दाखिल करने के दूसरे दिन ईटीवी भारत से बात करते हुए बैजनाथ ने कहा कि क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को दूसरे पर निर्भर रहना ठीक नहीं है. यहां शिकारी आते हैं, जाल बिछाते हैं और बड़े बड़े ख्वाब दिखाते हैं. ऐसे शिकारी के जाल से इस क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए भी वे मैदान में उतरे हैं. कहा कि वे 28 साल से राजनीति में हैं और डुमरी के कल्याण को लेकर कई आंदोलन किए. आंदोलन का लाभ भी लोगों को मिला.
सुदेश से कोई शिकायत नहीं:आजसू के केंद्रीय सचिव के पद पर रहे बैजनाथ महतो का कहना है कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने उनके लिए बहुत कुछ किया है. वे भी पार्टी के लिए हमेशा करते रहे. उन्हें आजसू केंद्रीय अध्यक्ष से कोई शिकायत नहीं है. कहा कि वे इस डुमरी के किसानों को उन्नत करना चाहते हैं, उनकी ख्वाहिश है कि यहां के युवा यहीं पर काम करें और जिंदगी को संवारें. कहा कि जनता और कार्यकर्ता के कहने पर ही वे मैदान में उतरे हैं.
कौन है बैजनाथ महतो:यहां बता दें कि बैजनाथ महतो आजसू के पुराने नेता हैं. इनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. वर्तमान में बैजनाथ जिला परिषद सदस्य भी हैं. इनके द्वारा किसान उन्नति को लेकर कई काम किए जा रहे हैं. इन्होंने ने ढेकी घर भी बना रखा है. बताया जाता है कि बैजनाथ महतो आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के भी काफी करीबी हैं. इनके मैदान में डटे रहने से एनडीए को इस चुनाव में नुकसान हो सकता है.