गिरिडीह: कार्तिक अमावस्या के मौके पर रविवार को पूरे शहर में काली पूजा की धूम रही. शहर से लेकर गांव तक भव्य पूजा-पंडाल बनाकर श्रद्धा भाव से मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. दीपावली के इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में दीपक जलाकर मां से सुख-समृद्धि की कामना की.
शहर के मकतपुर में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसको लेकर आकर्षक पूजा पंडाल भी बनाए गए हैं. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को शहर के मंदिरों और काली पूजा के लिए बनाए गए पूजा-पंडाल को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा. मकतपुर में काली पूजा पिछले 22 सालों से आयोजित हो रही है. इस बार भी कोलकाता के कारीगरों ने आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है.