झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दिवाली और काली पूजा की धूम, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़ - मकतपुर में मां काली की भव्य प्रतिमा

गिरिडीह में रविवार को कार्तिक अमावास्या के मौके पर काली पूजा और दिवाली धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर शहर से लेकर गांव तक मां काली के कई भव्य पूजा-पंडाल बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं ने मंदिरों और पूजा-पंडालों में दीपक जला कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की.

मां काली की प्रतिमा

By

Published : Oct 27, 2019, 10:43 PM IST

गिरिडीह: कार्तिक अमावस्या के मौके पर रविवार को पूरे शहर में काली पूजा की धूम रही. शहर से लेकर गांव तक भव्य पूजा-पंडाल बनाकर श्रद्धा भाव से मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. दीपावली के इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में दीपक जलाकर मां से सुख-समृद्धि की कामना की.

देखें पूरी खबर

शहर के मकतपुर में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसको लेकर आकर्षक पूजा पंडाल भी बनाए गए हैं. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को शहर के मंदिरों और काली पूजा के लिए बनाए गए पूजा-पंडाल को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा. मकतपुर में काली पूजा पिछले 22 सालों से आयोजित हो रही है. इस बार भी कोलकाता के कारीगरों ने आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है.

ये भी पढे़ें:- बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए विधायकों की टिकट पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं: लक्ष्मण गिलुआ

दिवाली के मौके पर जहां मंदिरों और पूजा-पंडालों में भीड़ देखने को मिल रही है वहीं, गिरिडीहवासियों ने अपने घरों को भी झालर और लाइटों से सजा रखा है. शहर के हर कोने में रौनक दिख रही है. शहर के मकतपुर स्थित काली पूजा के के आयोजकों ने बताया कि काली पूजा का आयोजन हर साल पूरे गिरिडीहवासियों के सहयोग से ही संभव हो पाता है. इस पूजा के आयोजन के दौरान पूजा कमिटी के तरुण मुखर्जी, दिलीप चटर्जी, असीम देव, विश्वनाथ पाल, संदीप चटर्जी, देबू कुमार, पिंटू कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details