बगोदर, गिरिडीह: दूसरों को सरकारी स्तर पर अनाज देने वाले दिव्यांग डीलर संतोष कुमार खुद सरकारी अनाज के लाभ से वंचित हैं. दिव्यांग डीलर संतोष कुमार राशन कार्ड के लिए 2 साल पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. बावजूद उनको अब तक राशन कार्ड नसीब नहीं हुआ है.
दिव्यांग डीलर के परिवार में पत्नी सहित तीन बच्चे हैं. परिवार में कुल 5 सदस्य है. मगर पत्नी के नाम पर भी राशन कार्ड नहीं है. दिव्यांग डीलर संतोष कुमार बगोदर प्रखंड के खटैया गांव के रहने वाले हैं. वह गांव के ही डीलर हैं और 120 कार्ड धारी उनके पास है. संतोष कुमार ने कहा कि उन्हें 2007 में ही पीडीएस की दुकान आवंटित हुई. दो साल पहले तत्कालीन डीएसओ योगेंद्र प्रसाद के कहने पर उन्होंने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. मगर अब तक राशन कार्ड नहीं बना है. इससे परिवार को सरकारी अनाज और केरोसिन के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है.