गिरिडीह:बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सालों पुरानी तालाब के गहरीकरण के लिए जन संगठन एकता परिषद की ओर से श्रमदान शिविर का आयोजन पिछले दो महीने से किया जा रहा था. इसका मुख्य उद्देश जल संचय, भूमि विकास और कोरोना काल में स्थानीय स्तर पर मजदूरों को काम उपलब्ध कराना था.
गिरिडीह: तालाब की खुदाई में श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच राशन कीट का हुआ वितरण
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सालो पुरानी तालाब की खुदाई के लिए जन संगठन एकता परिषद की ओर से श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसका मुख्य उद्देश जल संचय, भूमि विकास और कोरोना काल में स्थानीय स्तर पर मजदूरों को काम उपलब्ध कराना था.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर हुईं अलर्ट, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
राशन कीट मिलने से मजदूरों में खुशी
बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सालो पुरानी तालाब के गहरीकरण के लिए जन संगठन एकता परिषद की ओर से श्रमदान शिविर का आयोजन पिछले दो महीने से किया जा रहा था. श्रमदान के बदले में मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराया रहा. अब तक बगोदर प्रखंड क्षेत्र में चार पुराने तालाबों का गहरीकरण श्रमदान से किया जा चुका है. अड़वारा पंचायत अंतर्गत महुआटांड में जन संगठन एकता परिषद की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को शिविर का समापन होने पर मजदूरों के बीच राशन कीट का वितरण किया गया. जन संगठन एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रयोग संस्था की ओर से मजदूरों के बीच राशन कीट वितरण किया जाता है.