झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला उठाव: शह मात का खेल, डंप से वापस भेजा गया MPL का हाइवा, आंदोलनकारियों ने कहा-मिली जीत

गिरिडीह में कोयला उठाव को लेकर राजनीतिक पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मैथन पावर लिमिटेड के हाइवा को सीसीएल प्रबंधन ने बैरंग लौटा दिया है. इसके पीछे कहा जा रहा है कि कोल इंडिया के आलाधिकारी के आदेश पर एमपीएल को उठाव करने नहीं दिया गया है.

dispute on coal loading in giridih
कोयला उठाव

By

Published : Sep 24, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 2:04 PM IST

गिरिडीहः मैथन पावर लिमिटेड ( MPL ) द्वारा गिरिडीह कोलियरी से कोयला उठाव को लेकर पिछले कुछ महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई बार टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी. एमपीएल कोयला उठाव नहीं करें, इसे लेकर 21 दिनों पूर्व से ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया. धरना प्रदर्शन के बीच एमपीएल ने कोयला उठा लिया. इसके बाद भी आंदोलनकारी डटे रहे. इस बीच गुरुवार को नया मोड़ आया और कोयला उठाने पहुंचे एमपीएल के वाहनों को सीसीएल प्रबंधन ने बैरंग वापस भेज दिया. इसके बाद आंदोलन पर बैठे ट्रक ऑनर्स ने खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ेंःटकराव की आशंका के बीच MPL ने उठाया कोयला, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने कहा- पेट पर मारी गई है लात


केंद्रीय राज्य मंत्री हस्तक्षेप से रुका उठाव

गुरुवार को ही धरनास्थल पर नेताओं का जुटाव भी हुआ. भाजपा की तरफ से कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि दिनेश यादव, बाबूलाल मरांडी के करीबी चुन्नुकांत और सुरेश साव. भाकपा माले के राजेश यादव और राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा भी पहुंचे. यहां सभा की गई. भाजपा के नेताओं ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास के कारण एमपीएल का कोयला उठाव रुका है. कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री सह क्षेत्र की सांसद ने कोयला मंत्री के समक्ष यहां की समस्या को रखा. यह भी बताया गया कि एमपीएल कोयला उठाव से यहां के लोकल मजदूर और ट्रक ऑनर्स के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मंत्री के प्रयास से ही एमपीएल का कोयला उठाव रुका है. यह मजदूरों की जीत है.

देखें पूरी खबर
पीओ ने तुड़वाया धरना इधर गुरुवार की शाम को गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह और अनिल पासवान पहुंचे. यहां ट्रक ऑनर्स के साथ बात की यह भी कहा कि अभी एमपीएल को कोयला उठाव से रोका गया है. आगे वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्य होगा. इस दौरान ट्रक ऑनर्स के कमलचंद साहू, राजेंद्र यादव, राजेन्द्र राय, कम्पू यादव ने मंत्री को साधुवाद दिया है.
Last Updated : Sep 24, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details