झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक की शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य, कहा- पीएम मोदी की मर्जी से देश नहीं चलेगा

भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बगोदर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की शहादत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एनआरसी और सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Dipankar Bhattacharya reached Bagodar on martyrdom day of former MLA
जानकारी देते दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Jan 16, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:21 PM IST

गिरिडीहः बगोदर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बगोदर पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

पूर्व विधायक की शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य

बातचीत करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी की मर्जी से देश चलने वाला नहीं है, इस बात को पीएम मोदी जल्द समझ लें, नहीं तो देश की जनता उन्हें यह बात समझा देगी. उन्होंने बताया कि देश की जनता सरकार चुनती है और यदि सरकार ही जनता को चुनना शुरू कर दे, कि देश का नागरिक कौन है और कौन नहीं तो यह चलने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-पारा शिक्षक संघ का 17वां स्थापना दिवस, विधायक ने पारा टीचरों को दिया आश्वासन

दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए ऐसा कानून है, जो संविधान और देश का बुनियादी चरित्र को बदल देता है, कहीं ना कहीं यह बात भी जनता की समझ में आ गई है. इसलिए इसका विरोध भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश की आजादी की दूसरी लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है. इसे लेकर लोगों में काफी उमंग भी है, देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details