गिरिडीह:जिले के विभिन्न थानों में लंबित मामलों के निष्पादन और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीआईजी पंकज कंबोज जिले के सभी थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में डीआईजी ने बगोदर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न मामलों की समीक्षा भी की गई साथ हीं पेंडिंग पड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
DIG ने किया बगोदर थाना का निरीक्षण, विभिन्न मामलों की ली जानकारी - DIG inspects Bagodar police station
गिरिडीह डीआईजी पंकज कंबोज ने मंगलवार को बगोदर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने थाने में लंबित दर्जनों मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही डीआईजी ने पुराने अपराधिक कांडों की समीक्षा कर जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया है.
और पढ़ें- कोरोना के खौफ से बस स्टैंड पर घट रही यात्रियों की संख्या, व्यापारियों को हो रहा है नुकसान
डीआईजी ने कहा कि थानों के निरीक्षण के दौरान उस क्षेत्र के सामाजिक और शरारती तत्वों की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है. जिसके बाद अपराधियों के गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया. उन्होंने बताया कि बहुत थानों में सुधार की जरूरत है. जहां-जहां सुधार की आवश्यकता है, इसे लेकर थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसडीपीओ विनोद महतो, इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह उपस्थित थे.