गिरिडीह:सावन माह के दूसरे पक्ष की सोमवारी पर बगोदर स्थित अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम सहित विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवारी के साथ नागपंचमी का शुभ संयोग पड़ने के कारण मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंदिर के पुजारी बेदांती पाठक बताते हैं कि मलमास महीना को छोड़ दें, तब आज सावन की तीसरी सोमवारी है और मलमास को भी जोड़ दें तो सातवीं सोमवारी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को ही नागपंचमी पड़ने के कारण इस सोमवारी का महत्व बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-Sawan Mela 2023: सावन की सातवीं सोमवारी पर बासुकीनाथ में कांवरियों की भीड़, बोलबम के जयकारे से माहौल हुआ गुंजायमान
बोल बम के उद्घोष से भक्तिमय हुआ माहौलः इधर, हरिहरधाम सहित विभिन्न शिवालयों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने मंगलकामना की. बोल-बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. दोपहर तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया. दूसरी और बगोदरडीह स्थित शिवालय, थाना परिसर स्थित शिवालय, दोंदलो, अटका, मुंडरो आदि गांव के शिव मंदिरों में भी सोमवारी के दिन भक्तों की भीड़ नजर आई.
मंदिरों में नहीं थे सुरक्षा के कोई प्रबंधः वहीं सोमवारी के दिन मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं दिखे. बगोदर के प्रमुख मंदिरों में एक चौकीदार तक यहां तैनात नहीं किया गया था. इस कारण भक्तों को खासा परेशानी हुई. वहीं सुरक्षा के प्रबंध नहीं होने पर मंदिर प्रबंधक भीम यादव ने नाराजगी भी व्यक्त की है.