झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - कुएं से शव बरामद

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड अंतर्गत जोगनीटांड़ गांव में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद किया गया. मृतक की पहचान गांव के ही दरोगा तुरी के रूप में किया गया. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोग

By

Published : Sep 16, 2019, 8:28 PM IST

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड अंतर्गत जोगनीटांड़ गांव के एक कुएं से सोमवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृत व्यक्ति की पहचान गांव के ही स्थानीय युवक 20 वर्षीय दरोगा तुरी के रूप में की गई.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जाता है कि दरोगा तुरी बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था. कुछ दिन पहले ही गिरिडीह के जोगनीटांड़ आया था. इधर घटना की सूचना मिलते ही अहलियापुर थाना प्रभारी मो फैज अहमद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकाला. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला लगता है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर पहचान छिपाने की नीयत से शव को कुएं में लाकर फेंक दिया गया होगा.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी की पत्नी ने कहा- झारखंड के नाम से लगता था डर, लेकिन धनबाद के लोगों ने जीत लिया दिल

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों ने किसी तरह के आवेदन पुलिस को नहीं दिए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details