झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राशन कार्ड का आवेदन दे चुके लोगों को भी मिलेगा राशन: डीसी

गिरिडीह में राशन कार्ड का आवेदन दे चुके लोगों को भी राशन दिया जा रहा है. इसकी जानकारी डीसी राहुल सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कोई भी भूखा ना रहे और किसी को भी राशन की दिक्कत ना हो इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है.

DC said that people who have applied for ration card will also get ration
डीसी राहुल सिन्हा का बयान

By

Published : Apr 19, 2020, 10:54 AM IST

गिरिडीह: लॉकडाउन के दरमियान गरीबों और जरूरतमंदों को राशन मिले इसे लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. जिले के डीसी ने साफ कहा है कि किसी को भी राशन की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.

डीसी राहुल सिन्हा का बयान

राज्य सरकार के निर्देश पर सभी पीडीएस डीलरों को मार्च और अप्रैल का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के चार लाख से अधिक कार्डधारियों को इसका लाभ मिल रहा है. इसके अलावा 65 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड को लेकर आवेदन दिया था. इन्हें भी 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह राशन पंचायत सेवक के माध्यम से कराया जाएगा. पंचायत में मुखिया के स्तर पर बने निगरानी समिति बनी है उनके पास लिस्ट है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 34 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 2,230 मरीज हुए स्वस्थ

वहीं, जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि कोई भूखा नहीं रहेगा. इसके अतिरिक्त अन्नपूर्णा योजना और मुख्यमंत्री आकस्मिक खाद्यान्न सुरक्षा के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जो लोग किसी कारण से इन योजनाओं से लाभ नहीं ले पाते हैं उन्हें दीदी किचन, दाल-भात केंद्र और थाना स्तर पर बने कमन्यूटी किचन से लाभ दिया जा रहा है. इसके बावजूद किसी को अनाज नहीं मिल पाता है तो जिलास्तरीय कंट्रोल रूम या 181 वह अपनी बात को रख सकते हैं. जिसके बाद व्यवस्था के माध्यम से पंचायत के मुखिया औऱ पंचायत सेवक के माध्यम से उन्हें अनाज उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details