गिरिडीहः कोरोना काल का असर ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में नहीं दिखा. दरअसल, सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बगोदर, बिरनी और सरिया प्रखंड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
इसे भी पढ़ें-खेलगांव आइसोलेशन वार्ड का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार पर विश्वास रखें
आस्था के आगे कोरोना काल का प्रभाव
आस्था के आगे कोरोना काल का प्रभाव सावन की चौथी सोमवारी पर नहीं देखने को मिली. हालांकि, इलाके के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में कोरोना काल का असर देखने को मिला है. सरकार के निर्देश के बाद मंदिर में लॉकडाउन होने की वजह से यहां श्रद्धालु बहुत कम पहुंचे. मंदिर के गेट पर ताला लटकने के कारण श्रद्धालुओं ने गेट के पास ही जलाभिषेक किया. हरिहरधाम जैसे प्रसिद्ध शिव मंदिर के बंद होने के कारण श्रद्धालुओं का रूख ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों की ओर रहा.
बगोदर से सात किमी की दूरी में बिष्णुगढ़ प्रखंड के मुखर्जी पुल के पास स्थित सिंघेश्वर धाम में सावन की सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. बगोदर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. इसी तरह बगोदरडीह शिवालय, अटका, मुंडरो, हथिया पत्थर आदि शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा.