गिरिडीहः शुक्रवार से 18 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई है. गिरिडीह में भी पूरी तैयारी के साथ वैक्सीन दी जा रही है. ज्यादातर स्थानों पर शांतिपूर्वक वैक्सीनेशन का काम हुआ. लेकिन गिरिडीह सदर प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित विद्यालय परिसर में वैक्सीन के लिए आपाधापी मच गई. पहले वैक्सीन लेने के लिए लोग कोरोना का भय भी भूल गए. लोग भीड़ लगाकर खड़े रहने लगे.
गिरिडीहः वैक्सीन लेने के लिए मची आपाधापी, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ वैक्सीन लेने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं. शुक्रवार को गिरिडीह में वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें-दुमका: 18 से 45 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, केंद्रों पर उमड़ी लोगों की भीड़
पुलिस ने किया कतारबद्ध
मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम को दी गई. इसके बाद थाना प्रभारी और सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझाते हुए कतार में लगाया. यहां पता चला कि एक ही स्थान पर कोविड की जांच और वैक्सीन दी जा रही है. इसलिए भीड़ जमा हो गई. इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. इधर दूसरी तरफ जिले के विभिन्न सेंटरों में शांतिपूर्ण तरीके से वैक्सीनेशन का काम पूर्ण किया गया. वैक्सीनेशन की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा लेते रहे.