बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के घोसको में नहर उद्घाटन के महज 16 घंटे बाद नहर का तटबंध टूट गया. जिसके बाद प्रभावित किसानों के फसलों के हुए नुकसान का जाएजा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लिया. डीसी पहले नहर के टूटे तटबंध का जाएजा लिया, फिर लगभग एक किमी पैदल चलकर नहर के पानी से बर्बाद हुए फसलों का मुआयना भी किया. डीसी ने कहा कि नहर के कहर से प्रभावित किसानों को एक महीने के अंदर क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा.
गिरिडीह: कोनार परियोजना की नहर टूटने से फसल नष्ट, डीसी ने लिया जाएजा
झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना कोनार परियोजना की नहर महज कुछ घंटो में टूट गया. जिसके बाद नहर के कहर से प्रभावित किसानों से मिलने डीसी राहुल कुमार सिन्हा प्रभावित इलाके पहुंचे. जहां उन्होंने किसानें को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही.
क्षतिपूर्ति के आकलन के लिए टीम का गठन किया गया है. एक सप्ताह के अंदर टीम के द्वारा क्षतिपूर्ति का आकलन कर लिया जाएगा. टीम में कृषि, राजस्व और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे. नहर के मेढ़ को चुहे के द्वारा होल किए जाने से नहर का तटबंध टूट जाने की खबर के सवाल पूछे जाने पर डीसी ने कहा कि नहर के तटबंध का टूटना टेक्निकल मामला है. इसके लिए सरकार ने जांच टीम बनाई गई है. वहीं नहर के मेढ़ को चुहे के द्वारा होल किए जाने से नहर का तटबंध टूट जाने की खबर के सवाल पूछे जाने पर डीसी ने कहा कि नहर के तटबंध का टूटना टेक्निकल मामला है. इसके लिए सरकार ने जांच टीम बनाई गई है.