गिरिडीह:लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बार अपराधियों ने चाकू की नोक पर एक व्यक्ति से नगदी और एटीएम की लूट लिए. बाद में एटीएम से लगभग 75 हजार की अवैध निकासी कर ली. घटना दो दिनों पूर्व की है. घटना के बाद से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. भुक्तभोगी मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हारगड़िया गांव निवासी दिनेश मंडल पिता कार्तिक मंडल है.
पुणे में काम करता है पीड़ित
घटना के बारे में पीड़ित दिनेश ने बताया कि वह पुणे में काम करता है. दो दिन पहले वह पुणे से धनबाद पहुंचा और सुबह पांच बजे की बस पकड़ कर पौने सात बजे गिरिडीह बस पड़ाव में उतरा. यहां से वह ऑटो स्टैंड गया और बदरकुप्पी का ऑटो खोजने लगा. इस बीच एक युवक आया और उससे पूछा कि कहां जाना है. उसने जब बताया कि उसे बदरकुप्पी जाना है तो उक्त युवक ने कहा कि वह गाड़ी लेकर आया है कुछ सवारी खोज रहा है और उसे बदरकुप्पी की तरफ ही जाना है. यह सुनकर वह वाहन में बैठ गया. जिस वाहन में वह बैठा उसमें एक ड्राइवर के अलावा दो लोग और थे. उसे बीच में बैठाया गया और उसके बाएं-दाएं एक एक लोग बैठ गए. यहां से वाहन मुफस्सिल थाना के रास्ते के बाजए दूसरे रास्ते में ले जाया गया. बस पड़ाव से सटे एक बस्ती के पास वाहन को रोककर उसके साथ मारपीट की गयी. उसके पॉकेट से 1600 रुपया नगदी निकाल लिया गया और एक सौ वापस कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-राज्य के परिवहन मंत्री का दावा, सरकारी बस अड्डे होंगे आधुनिक, परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर