झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बेटे के हत्यारों ने गवाही से पहले पिता पर चला दी गोली, पुलिस कर रही है जांच - Giridih news

गिरिडीह में अपराधियों ने फायरिंग (Criminals firing in Giridih ) की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जिस व्यक्ति पर गोली चलाई है, उसके पुत्र की हत्या बिहार में हो चुकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Criminals firing in Giridih
गिरिडीह में बेटे के हत्यारों ने गवाही से पहले पिता पर चला दी गोली

By

Published : Nov 24, 2022, 10:54 PM IST

गिरिडीहःतिसरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला (Criminals firing in Giridih) किया गया है. अपराधियों ने हत्या के उद्देश्य से गोली चलाई. हालांकि, इस घटना में मुंद्रिका यादव बाल बाल बच गए. मुंद्रिका पर तीन गोली चलाई गई थी. मुंद्रिका थानसिंहडीह का रहनेवाला है.

यह भी पढ़ेंःFiring in Giridih: सीसीएल माइंस इलाके में वर्चस्व को लेकर बम धमाका

मुंद्रिका ने बताया कि तिसरी बाजार से वापस अपने घर आ रहा था. घर से कुछ दूरी पर खड़ा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने हम पर निशाना बनाकर गोली चलाई. लेकिन हम किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे.

क्या कहते हैं पीड़ित

मुंद्रिका ने बताया कि पहले अपने ससुराल बिहार के जमुई जिले के अरुनाबाद में पूरे परिवार के साथ रहता था. 1 नवंबर 2020 को डीपी यादव और उनके गुर्गों ने अरुनाबाद स्थित घर ने घुसकर इंजीनियर पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर 28 नवंबर को गवाही है. गवाही से पहले उसपर जानलेवा हमला किया गया. तिसरी थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details