झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पैसे लेकर घर जा रहा था शख्स, बदमाशों ने डिक्की तोड़ गायब कर दिए 4 लाख

गिरिडीह के जमुआ में उच्चके सक्रिय हो गए हैं. आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों के अंदर दो घटना घट चुकी है. दोनों घटनाओं में उच्चकों ने 6.50 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. stole Rs 4 lakh In Giridih

criminals broke trunk of bike and stole Rs 4 lakh In Giridih
गिरिडीह में अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर 4 लाख रुपए चुराए

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 7:05 AM IST

गिरिडीहः बैंक से पैसा निकाल कर बाइक की डिक्की में रखना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. उच्चकों ने बाइक सवार की लापरवाही का फायदा उठाया और डिक्की से चार लाख निकाल लिए. यह घटना जमुआ बैंक ऑफ इंडिया के समीप की है. भुक्तभोगी खांखी पिपर गांव निवासी मोहम्मद जहूर है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद के दो घरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की काली करतूत

जहूर के मुताबिक बुधवार को उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 4 लाख की निकासी की. बाइक की डिक्की में उसने पैसा रख दिया और घर के लिए निकल लिया. इस बीच उसने बाइक को बैंक ऑफ इंडिया के सामने खड़ा कर किसी से मिलने गया. इस बीच याद आया कि उसने बाइक की डिक्की में पैसा रखा है तो वह दौड़ते हुए वापस पहुंचा. यहां आया तो देखा कि उसके बाइक की डिक्की टूटी हुई है और पैसा गायब है.

इधर मामले की सूचना पर जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी बिपिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई. पुलिस टीम द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

एक दिन पहले उच्चकों ने उड़ाया था 2.50 लाखःइधर इस घटना के बाद यह भी जानकारी मिली कि मंगलवार को भी जमुआ में बाइक सवार उच्चकों ने काजीमगहा निवासी बदरूद्दीन आलम के हाथ से करीब 2.50 लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया था. घटना के बाद भुक्तभोगी उच्चकों को पकड़ने उसके पीछे भागा था. दो दिनों के अंदर 6.50 लाख रूपये की छिनतई की घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details