गिरिडीहः चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में वसूली गैंग सक्रिय है. यहां प्रसव करवाने आने वाली महिलाओं के परिजनों से रिश्वत लिया जा रहा है. खून जांच के नाम पर, प्रसव करवाने के नाम पर, बच्चा होने के बाद नवजात देने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है. इसका खुलासा शुक्रवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के औचक निरीक्षण में हुआ है. इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Bokaro News: नवजात का सौदा! साढ़े चार लाख रुपये में हुई थी डील
ऐसे हुआ खुलासाः सदर प्रखंड के हरसिंगरायडीह की एक महिला प्रसव के लिए चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में भर्ती थी. महिला को खून की जरूरत पड़ी तो उसने अपने वार्ड पार्षद पप्पू रजक से संपर्क किया. पप्पू ने अस्पताल से संपर्क करते हुए कहा कि वह रक्त देने को तैयार है. इतना सुनते ही अस्पताल से महिला को रेफर कर दिया. वार्ड पार्षद चिकित्सक से मिलने पहुंचे तो इन्हें ही उल्टा समझा दिया गया. इसकी जानकारी पार्षद ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार पहुंचे.
परिजनों की पीड़ा सुनते ही उखड़े विधायक, कहा- सभी पर करें कार्रवाईः विधायक सुदिव्य कुमार जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो यहां फरियादियों की कतार लगा गई. एक के बाद एक परिजन के साथ मरीज विधायक के समक्ष पहुंचे और आपबीती कहना शुरू कर दिया. वहां आए एक एक लोगों ने बताया कि उनसे अस्पताल में वसूली की गई है. यहां बसंती देवी ने बताया कि उससे 2100 रु, शहनाज से 1900, खूशबू परवीन से 2100, शीला देवी से 1200, किरण कुमारी से 1300 समेत कुल 17 लोगों से रिश्वत ली गयी है, ज्यादातर लोगों ने बताया कि वे काफी गरीब हैं.
एक व्यक्ति ने बताया कि रिश्वत देने के लिए उन्हें साइकिल तक बेचनी पड़ी, इतना सब सुनते ही विधायक गुस्से से आग-बबूला हो गए. उन लोगों की पहचान की गई जिसने पैसा लिया था. सभी को बुलाया गया और मरीजों का पैसा वापस करवाया गया. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक एके देव को साफ कहा कि सभी दोषियों पर कार्रवाई हो जबकि दंडाधिकारी व पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को बुलाकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया.
गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं- विधायकः इस दौरान विधायक ने कहा कि गरीब की हकमारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने कहा कि अस्पताल यहां की जनता की सेवा के लिए है. यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों का अगर शोषण होगा तो ये मामला काफी गंभीर है.