गिरिडीह:बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत स्थित खुट्टाबांध गांव में गुरुवार की शाम मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गये, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:Crime News Bokaro: पैसों की लेनदेन में मारपीट, दो घायल
विवाद को लेकर दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जता रहे हैं और एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. घायलों में एक पक्ष से सहदेव ठाकुर, अशोक ठाकुर, दिलीप ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, कोलेश्वर ठाकुर, फूलमती देवी, किरण देवी और दूसरे पक्ष से राजेंद्र ठाकुर, उनकी पत्नी सावित्री देवी और पुत्र लव कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी बेंगाबाद थाने को दे दी गयी है.
क्या है मामला:घटना के संबंध में एक पक्ष के राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के सहदेव ठाकुर और अन्य लोग वहां पहुंच गये और काम नहीं करने का दबाव बनाने लगे. उनका आरोप है कि जब काम नहीं रोका गया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के सहदेव ठाकुर ने बताया कि जिस जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था, उसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है.
पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद राजेंद्र ठाकुर जबरन काम कर रहे थे. जब इन्हें विवाद खत्म होने तक काम नहीं करने को कहा गया तो ये लोग भड़क गये और मारपीट करने लगे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.