बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में दो भाईयों के बीच आपसी विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है. जिसमें छोटा भाई गंभीर रूप से झुलस गया है. उसका इलाज बोकारो के एक अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में हुई है.
ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: हाई स्कूल के समीप बिक रहा था गांजा, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार
आपसी विवाद में छोटे भाई को जिंदा जलाने का प्रयासः जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी अजय राम और विजय राम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई अजय राम ने गुस्से में अपने छोटे भाई विजय राम पर पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी. देखते ही देखते आग की लपटों से विजय राम घिर गया और चिल्लाने लगा. शोर सुनकर घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझायी. इसके बाद आनन-फानन में युवक को गंभीर अवस्था में बगोदर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बोकारो रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
सरिया पुलिस जांच में जुटीःवहीं घटना के संबंध में सरिया थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि युवक को जिंदा जलाने की सूचना मिली है. परिवार के सदस्य झुलसे हुए व्यक्ति का इलाज कराने बोकारो के अस्पताल लेकर गए हैं. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.