गिरिडीह:जिले में सड़क लूट की घटना घटी है. यहां मार्ग को अवरुद्ध कर अपराधियों ने लूटपाट की है. यह घटना गिरिडीह धनबाद पथ के मोहलीडीह के समीप घटी है. घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि की है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पेड़ गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था. फिर घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें:Giridih News: आर्थिक अपराध, पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी, भू-माफियाओं की बनने लगी लिस्ट
जेवरात से जूते तक खुलवा लिए:इस बीच मार्ग से गुजर रहे वाहन यहां फंसते गए. वाहन के फंसने के बाद लूटपाट शुरू कर दी गई. आधा दर्जन से अधिक वाहनों में लूट हुई है. अपराधियों ने राहगीर व चालक से नगदी, जेवरात लूट लिए. इतना ही नहीं चप्पल व जूता भी खुलवा लिया गया. इस दौरान वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया.
12 से अधिक संख्या में अपराधी:बताया गया कि लूटपाट करनेवाले अपराधियों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी. अपराधी बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे. यह भी बताया जाता है कि लगभग आधा घंटा तक अपराधियों ने लूटपाट की. जब ताराटांड पुलिस पहुंची तो अपराधी भाग खड़े हुए.
लूट के लिए बदनाम रही सड़क:गौरतलब है किगिरिडीह से धनबाद जाने वाली इस सड़क पर अपराधियों का राज चलता रहा है. इस मार्ग पर लूट पाट की अनगिनत घटना घट चुकी है. हालांकि हाल के वर्षों में इसमें कमी आयी है.
खोजबीन में जुटे पुलिस जवान:इधर इस घटना के बाद अपराधियों ने एक तरह से पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. घटना की सूचना एसपी दीपक शर्मा को भी थाना प्रभारी ने दी है. मामले को लेकर एसपी ने सदर एसडीपीओ अनिल सिंह को हर हाल में अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. घटना के बाद से ही एसडीपीओ की मॉनिटरिंग में पुलिस छापेमारी कर रही है.
दूसरी घटना में महिला की मौत:दूसरी तरफ धनवार के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के मकतपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतका स्थानीय दिनेश राणा की पत्नी 33 वर्षीय सोनी देवी थी. मृतका का शव घर के आंगन में पड़ा था. सूचना पर पुलिस पहुंची तो सुसराल के लोग फरार हो गए.