गिरिडीहः दिल्ली कोलकाता नेशनल हाइवे के कुलको में प्लाजा में एक बार फिर से बहस हो गई है. इस बार भाजपा नेता ने टोल प्रबंधन पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत डुमरी थाना से भी की है. पूरा मामला टोल क्रॉस करने के दौरान है.
क्या कहना है भाजपा नेता काः भाजपा नेता प्रदीप साहू का कहना है कि टोल डुमरी प्रखंड में है. इसके बावजूद डुमरी के लोगों से जबरन टोल लिया जाता है. लोग जब अपना आधार कार्ड दिखाते हैं तो उनसे बदतमीजी की जाती है. वे भी बगोदर गए थे वापसी के क्रम में उनके वाहन को रोक दिया गया. उन्होंने जब बताया कि वे डुमरी के हैं तो उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया गया, उनके वाहन पर लाठियां भांजी गईं.
बाहरी लोगों का कब्जाः बीजेपी नेता प्रदीप साहू का कहना है कि वे जब इस विषय को लेकर प्रबंधन के पास गए तो उनके द्वारा यह कहा गया कि जिन लोगों ने बदतमीजी की है वे टोल के कर्मी नहीं हैं. प्रदीप का कहना है कि बदतमीजी करने वाले अगर टोल के कर्मी नहीं थे वे किस परिस्थिति में टोल पर थे. कहा कि क्या टोल प्रबंधन बाहरी गुंडों से रंगदारी की वसूली करवा रहा है. क्या मारपीट करने के लिए बाहर से गुंडों को रखवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और टोल के आसपास के लोगों से वसूली नहीं होनी चाहिए.
क्या कहती है पुलिसः इस मामले पर डुमरी पुलिस का कहना है कि टोल में विवाद हुआ है. इस मामले को लेकर प्रदीप साहू के साथ वाहन पर सवार संजीव कुमार ने आवेदन दिया है. आवेदन में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि टोल की तरफ से भी आवेदन दिया गया है. जिसमें प्रदीप साहू पर जबरन टोल क्रॉस करने का आरोप लगाया गया है.