गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले की ओर से गुरुवार को चेतावनी मार्च निकाला गया. यह चेतावनी मार्च दो हत्याकांडों के उद्भेदन नहीं किए जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ था. इसके माध्यम से गोपालडीह के योगेश महतो, बालक गांव के कलीम खान हत्याकांड का उद्भेदन और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई.
करेंगे अनिश्चितकालीन महापंचायत
पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि दोनों कांडों का उद्भेदन और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आगामी 8 मार्च से अनिश्चितकालीन महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो ने कहा कि दोनों घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस नाकाम रही है.