झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोबीघाट पर कोरोना बना काल, कंगाली के दौर में लाउंड्री उद्योग - Corona effect on laundry industry in Giridih

देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना के प्रभाव से लोगों का रोजगार छिनता जा रहा है. सभी उद्योग-धंधों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है. संक्रमण के इस दौर में लाउंड्री संचालकों की हालत भी पस्त हो गई है, जहां हर दिन लाउंड्री संचालक हजारों में कमाते थे. आज वो एक-एक रुपये के लिए मोहताज हो गए हैं.

Laundry operators reached brink of disaster in Corona in giridih
लाउंड्री व्यवसाय पर कोरोना की मार

By

Published : Jul 21, 2020, 2:49 AM IST

गिरिडीह: लाउंड्री का काम सालों भर चलता है. घरों के कपड़ों से अधिक होटल, नर्सिंग होम से कपड़े धुलने के लिए लाउंड्री में आता है, लेकिन कोरोना काल में लाउंड्री में भी कपड़े नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके कारण इससे जुड़े लोगों के रोजगार पर ग्रहण लग गया है. गिरिडीह के लाउंड्री संचालक भी पूरी तरह परेशान हैं. यहां शहरी इलाके में लाउंड्री की लगभग एक दर्जन दुकानें हैं, जबकि शहर से बाहर ग्रामीण इलाके, कसबे और प्रखंड क्षेत्र में भी लगभग 300 परिवार इस काम से जुड़े हुए हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी


क्या कहते हैं इस उद्योग से जुड़े लोग
लाउंड्री के संचालक नरेश रजक का कहना है कि मार्च से ही काम प्रभावित होने लगा था, अब तो एक दिन में 200-300 रुपये कमाना भी दूभर हो गया है. वहीं, लाउंड्री संचालक सोनू रजक भी बताते हैं कि कोरोना काल में होटल और नर्सिंग होम से भी कपड़े नहीं आ रहे हैं. लाउंड्री में काम करने वाला नागेश्वर रजक का कहना है कि इस महामारी के दौरान उसकी आमदनी प्रभावित हुई है. पहले कपड़ा ज्यादा आता था तो उसी तरह कमाई होती थी, लेकिन अब कपड़ा कम आ रहा है.

इसे भी पढे़ं:-हर बच्चा हो शिक्षित, मिले अधिकार, डायना अवार्ड से सम्मानित नीरज का यही है प्रयास

सरकार से मदद की गुहार

पपरवाटांड में कपड़ा धोने और उसे आयरन करके घरों तक पहुंचाने वाले गुजर रजक का कहना है कि महामारी में नाम मात्र का कपड़ा आ रहा है. पुलिस लाइन में रहनेवाले कर्मी भी कपड़े नहीं दे रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. इस उद्योग से जुड़े लोगों को सरकार से आर्थिक सहायता मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details