गिरिडीहः कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार के साथ साथ पीएम मोदी पर हमला बोला है. इस बार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नए कृषि कानून, चीन सेना की करतूत व हवाई जहाज खरीदी को लेकर पीएम पर सवाल उठाया है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि चीन ने 12 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन इस पर भारत के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. हां अमेरिका के रक्षा मंत्री जवाब दे रहे है.
वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री हजारों करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. कृषि को लेकर नया कानून बनाया गया जो किसानों को तबाह कर देगा. उन्होंने कहा कि बिहार में तो डेढ़ दशक पहले ही कृषि सम्बंधित कानून बना है लेकिन अभी तक वहां के किसानों की माली स्थिति में किसी प्रकार का बदलाव हुआ है.